सिद्वौर (बाराबंकी)। कोठी थाना क्षेत्र के बरगदहा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। गले पर चोट के निशान पाए गए। ससुराल पक्ष के सभी लोग शव घर पर छोड़कर भाग गए। मृतका के परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर जांच शुरू की है।
कोठ थाना क्षेत्र के दरावपुर गांव निवासी कल्लू ने अपनी पुत्री गीता (25) का विवाह करीब सात साल पहले बरगदहा गांव के ब्रजेश कुमार के साथ किया थ। दोनों से डेढ़ साल का पुत्र युवराज व तीन साल का पुत्र सौरभ है। गीता के पिता कल्लू के अनुसार, गीता की घरेलू बातों को लेकर पति से विवाद हो गया था।
सोमवार को ही कल्लू बेटी की ससुराल जाकर सबको समझा-बुझाकर आया था। इसी बीच शाम करीब चार बजे उसे बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि गीता बेहोश हो गई है। जब हम सब बेटी की ससुुराल पहुंचे तो घर के अंदर जमीन पर उसका शव पड़ा मिला। उसके गले पर निशान थे। परिवारीजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विवाहिता की मौत से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया है। इस बाबत सीओ डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ससुराल वाले शव छोड़कर भाग गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो जाएगी। संवाद