लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   kidnapping

युवक की पिटाई कर चाचा को उठाया

अमर उजाला ब्यूरो/बाराबंकी Updated Sat, 23 Apr 2016 12:03 AM IST
 किडनैपिंग
किडनैपिंग - फोटो : Demo pic
बकाया रुपया मांगने पर नाराज दबंगों ने एक मजदूर की जमकर पिटाई कर दी। बाद में प्रधान के साथ सुलह करने जा रहे उसके चाचा को पीटकर अपहरण कर ले गए। जासेपुर प्रधान की सूचना पर कोतवाली पुलिस के पीछा करने पर अमेठी के शिवरतनगंज बाजार में बंधक को छोड़ कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।


शुक्रवार की सुबह जासेपुर निवासी मंशाराम रावत को अमेठी के शिवरतनगंज थाने के हथरोहना निवासी विक्रम सिंह, पवन सिंह, सानू सिंह व कोतवाली के भवनखेरा निवासी अंकित सिंह ने बाबा का पुरवा गांव के समीप काफी मारापीटा था।


लोगाें के विरोध करने पर सभी लोग भाग निकले लेकिन करीब नौ बजे दोबारा लौट कर बछरावां मार्ग पर जासेपुर प्रधान आसिफ के साथ जा रहे मंशाराम के चाचा हनुमान उर्फ सल्लर को भी मारापीटा तथा बंधक बना कर उठा ले गए।

प्रधान की सूचना पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस के पीछा करने पर अमेठी के शिवरतनगंज बाजार में बदमाश सल्लर को स्कार्पियो से उतार कर भाग गए। मंशाराम ने बताया कई मेरी पांच हजार रुपये मजदूरी बकाया है।

मांगने पर मेरी पिटाई कर दी। बाद में समझौते के लिए आसिफ प्रधान के साथ गए मेरे चाचा हनुमान को भी मारपीट कर उठा ले गए। कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सुबह मारपीट व अपहरण की सूचना पर पुलिस ने जीप का पीछा किया और शिवरतनगंज पुलिस को भी सूचना दी थी जिससे दबंग अपहृत को शिवरतन गंज बाजार में छोड़ कर भाग गए। कहा कि सीओ श्रीपाल यादव के निर्देशन में दबिश देकर एक आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;