बारबंकी। जिला प्रशासन ने बुधवार को अभियान चलाकर 1002 ग्राम पंचायतों में एक लाख 29 हजार 436 पौधे लगवाए आैर इस काम को अंजाम दिया मनरेगा के तहत काम करने वाली 28 हजार 59 महिला मजदूरों ने। गत वर्ष की तर्ज पर इस बार भी हरियाली के िलए आधी आबादी ने अपना योगदान दिया।
हरख की ग्राम पंचायत नानमऊ में विधायक रामगोपाल रावत ने अभियान की शुरूआत की तो वहीं सदर विधायक धर्मराज यादव ने ग्राम महुमामऊ में पौधरोपण किया। पीडी सत्यवीर सिंह व बीडीओ महेंद्र प्रताप यादव भी मौजूद रहे। फतेहपुर में ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र गौतम ने ग्राम नकरोली व मुन्डेरी में, जहांगीराबाद के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सांसद पीएल पुनिया ने पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की आैर बच्चों को हरियाली का महत्व बताया।
बारबंकी। जिला प्रशासन ने बुधवार को अभियान चलाकर 1002 ग्राम पंचायतों में एक लाख 29 हजार 436 पौधे लगवाए आैर इस काम को अंजाम दिया मनरेगा के तहत काम करने वाली 28 हजार 59 महिला मजदूरों ने। गत वर्ष की तर्ज पर इस बार भी हरियाली के िलए आधी आबादी ने अपना योगदान दिया।
हरख की ग्राम पंचायत नानमऊ में विधायक रामगोपाल रावत ने अभियान की शुरूआत की तो वहीं सदर विधायक धर्मराज यादव ने ग्राम महुमामऊ में पौधरोपण किया। पीडी सत्यवीर सिंह व बीडीओ महेंद्र प्रताप यादव भी मौजूद रहे। फतेहपुर में ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र गौतम ने ग्राम नकरोली व मुन्डेरी में, जहांगीराबाद के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सांसद पीएल पुनिया ने पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की आैर बच्चों को हरियाली का महत्व बताया।