पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फतेहपुर (बाराबंकी)। गांव में नाली के विवाद को लेकर विपक्षी पर हमला करने के लिए बुलाए गए सीतापुर के बदमाशों ने फायरिंग व बम फोड़ दहशत फैलाई। पुलिस और पीड़ित ने मिलकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों का पीछा कर रहा एक सिपाही घायल भी हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो देशी बम और बारूद बरामद किया है। एसआई ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि वारदात को अंजाम देने के लिए जिस व्यक्ति ने इन बदमाशों को बुलाया था उसके खिलाफ केवल शांतिभंग की ही कार्रवाई पुलिस ने की है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ना मजरे गंगूपुरवा निवासी श्यामू वर्मा और राजरानी वर्मा के बीच घर के बाहर बनी नाली का विवाद चल रहा है। घर के बाहर बन रही श्यामू की नाली को विपक्षी राजरानी वर्मा ने रविवार दोपहर तोड़कर पाट दिया था जब श्यामू व उसके परिवार के अन्य सदस्य लखनऊ में थे। श्यामू वर्मा ने बताया कि जब वह शाम को घर पहुंचा तो राजरानी अपने भाई रामनरेश, बेटे गुड्डू व दिलीप, विरेंद्र व संतराम समेत अन्य लोगों के साथ घर पहुंच गया जहां दिलीप ने तमंचे से फायर कर दिया और नाली बनाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने बम दाग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। श्यामू की सूचना पर रविवार शाम एसआई बलराम यादव व दो सिपाही सुभाष व संजीव भी मौके पर पहुंचे। श्यामू ने अपने एक साथी हंसराज व दोनों सिपाहियों के साथ पीछा किया और रामनरेश समेत सीतापुर के तीन बदमाश विरेंद्र, दिलीप व संतराम को पकड़ लिया गया। इस दौरान सिपाही संजीव की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो देशी बम और बारूद बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एक्सप्लोजिव व आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को चालान कर दिया जबकि इस साजिश के मुख्य आरोपी रामनरेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने मात्र शांतिभंग की ही कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष बड्डूपुर ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश नाली के विवाद में विपक्षी पर हमला करने को बुलाए गए थे और तीनों शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ मामलों की जांच की जा रही है।
फतेहपुर (बाराबंकी)। गांव में नाली के विवाद को लेकर विपक्षी पर हमला करने के लिए बुलाए गए सीतापुर के बदमाशों ने फायरिंग व बम फोड़ दहशत फैलाई। पुलिस और पीड़ित ने मिलकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों का पीछा कर रहा एक सिपाही घायल भी हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो देशी बम और बारूद बरामद किया है। एसआई ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि वारदात को अंजाम देने के लिए जिस व्यक्ति ने इन बदमाशों को बुलाया था उसके खिलाफ केवल शांतिभंग की ही कार्रवाई पुलिस ने की है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ना मजरे गंगूपुरवा निवासी श्यामू वर्मा और राजरानी वर्मा के बीच घर के बाहर बनी नाली का विवाद चल रहा है। घर के बाहर बन रही श्यामू की नाली को विपक्षी राजरानी वर्मा ने रविवार दोपहर तोड़कर पाट दिया था जब श्यामू व उसके परिवार के अन्य सदस्य लखनऊ में थे। श्यामू वर्मा ने बताया कि जब वह शाम को घर पहुंचा तो राजरानी अपने भाई रामनरेश, बेटे गुड्डू व दिलीप, विरेंद्र व संतराम समेत अन्य लोगों के साथ घर पहुंच गया जहां दिलीप ने तमंचे से फायर कर दिया और नाली बनाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने बम दाग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। श्यामू की सूचना पर रविवार शाम एसआई बलराम यादव व दो सिपाही सुभाष व संजीव भी मौके पर पहुंचे। श्यामू ने अपने एक साथी हंसराज व दोनों सिपाहियों के साथ पीछा किया और रामनरेश समेत सीतापुर के तीन बदमाश विरेंद्र, दिलीप व संतराम को पकड़ लिया गया। इस दौरान सिपाही संजीव की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो देशी बम और बारूद बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एक्सप्लोजिव व आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को चालान कर दिया जबकि इस साजिश के मुख्य आरोपी रामनरेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने मात्र शांतिभंग की ही कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष बड्डूपुर ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश नाली के विवाद में विपक्षी पर हमला करने को बुलाए गए थे और तीनों शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ मामलों की जांच की जा रही है।