पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सफदरगंज। हाते में काम कर रहे एक किसान पर हिंसक सुअर ने अचानक हमला कर मार डाला। सुअर ने उसके पुत्र पर भी हमलाकर घायल कर दिया। इसके अलावा महिला समेत तीन अन्य लोगों पर भी सुअर ने हमला किया है। वन विभाग व पुलिस की दो-दो टीमें हिंसक सुअर की तलाश में जुटी हैं। देर शाम तक उन्हें सफलता नहीं िमली थी।
सफदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम राजापुर मजरे सैदाबाद निवासी राजाराम वर्मा (55) रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित हाते में बेटे सचिन (13) के साथ घर का काम कर रहे थे। सचिन के अनुसार अचानक वहां पहुंचे एक जंगली सुअर ने राजाराम पर हमला बोल दिया। हमले से मरणासन्न राजाराम जमीन पर गिर गए, इसी बीच पिता को बचाने को सचिन ने फावड़े से सुअर पर वार किया लेकिन वह पिता को बचा न सका। राजाराम को मौत के घाट उतारने के बाद सुअर ने सचिन पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देख सुअर भाग गया। इससे पूर्व सुअर गांव के रामलखन के घर में घुसकर उसकी पत्नी व वहीं खेत में काम कर रहे चंदवारा का पुरवा निवासी विनोद व गांव के लल्लन (43) पर भी हमलाकर घायल कर चुका था। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सचिन और लल्लन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सफदरगंज एलएन यादव और जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर वन विभाग की 20 सदस्यीय दो टीमें सुअर की तलाश में जुट गई हैं। डीएफओ पीपी सिंह ने बताया कि हमलावर जानवर जंगली सुअर नहीं हैं क्योंकि इस क्षेत्र में जंगली सुअर नहीं पाए जाते। यह सुअर पालतू जाति का है। मौसम परिवर्तन के दौरान सुअर में उग्र होने की प्रवृति होती है जिसके चलते वह हमला करते हैं। उन्हाेंने बताया कि टीम को पकड़ने के लिए लगाया गया है। यदि पकड़ में नहीं आता है और जानमाल का खतरा साबित होता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
सफदरगंज। हाते में काम कर रहे एक किसान पर हिंसक सुअर ने अचानक हमला कर मार डाला। सुअर ने उसके पुत्र पर भी हमलाकर घायल कर दिया। इसके अलावा महिला समेत तीन अन्य लोगों पर भी सुअर ने हमला किया है। वन विभाग व पुलिस की दो-दो टीमें हिंसक सुअर की तलाश में जुटी हैं। देर शाम तक उन्हें सफलता नहीं िमली थी।
सफदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम राजापुर मजरे सैदाबाद निवासी राजाराम वर्मा (55) रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित हाते में बेटे सचिन (13) के साथ घर का काम कर रहे थे। सचिन के अनुसार अचानक वहां पहुंचे एक जंगली सुअर ने राजाराम पर हमला बोल दिया। हमले से मरणासन्न राजाराम जमीन पर गिर गए, इसी बीच पिता को बचाने को सचिन ने फावड़े से सुअर पर वार किया लेकिन वह पिता को बचा न सका। राजाराम को मौत के घाट उतारने के बाद सुअर ने सचिन पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देख सुअर भाग गया। इससे पूर्व सुअर गांव के रामलखन के घर में घुसकर उसकी पत्नी व वहीं खेत में काम कर रहे चंदवारा का पुरवा निवासी विनोद व गांव के लल्लन (43) पर भी हमलाकर घायल कर चुका था। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सचिन और लल्लन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सफदरगंज एलएन यादव और जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर वन विभाग की 20 सदस्यीय दो टीमें सुअर की तलाश में जुट गई हैं। डीएफओ पीपी सिंह ने बताया कि हमलावर जानवर जंगली सुअर नहीं हैं क्योंकि इस क्षेत्र में जंगली सुअर नहीं पाए जाते। यह सुअर पालतू जाति का है। मौसम परिवर्तन के दौरान सुअर में उग्र होने की प्रवृति होती है जिसके चलते वह हमला करते हैं। उन्हाेंने बताया कि टीम को पकड़ने के लिए लगाया गया है। यदि पकड़ में नहीं आता है और जानमाल का खतरा साबित होता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।