पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बाराबंकी। बृहस्पतिवार की रात देवां रोड पर स्थित पलटा गांव के पास बदमाशों द्वारा बाइक सवारों से लूटी गई बाइक पुलिस को मिल गई है। बाइक घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर चंदौली गांव की सीमा में मिली है। उधर गोली लगने से घायल महिला चंद्रकला पत्नी कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित कमलेश की नामजद तहरीर पर देवां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है और रात में ही आरोपियों को थाने ले आई है। देवां कोतवाली क्षेत्र के गांव पलटा-इसराहना के पास बृहस्पतिवार की रात करीब 9.30 बजे पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने बाइक सवार थाना जहांगीराबाद के गांव मुज्जफरपुर निवासी कमलेश, गनेशपुर निवासी साले तुलसीराम व कमलेश की पत्नी चन्द्रकला को डंडे मार कर गिरा दिया था। इसके बाद उन्होंने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित कमलेश ने बताया था बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया जिस पर वह व तुलसीराम जान बचाकर भाग निकले। चंद्रकला आनन-फानन हुई घटना को नहीं समझ सकी जिससे वह वहीं पर खड़ी रही। इस पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित कमलेश ने गांव के ही रमेश व राम प्रसाद पुत्रगण लल्लाराम के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस दोनों आरोपियों को रात में घर से थाने उठा लाई। उधर घटना स्थल से एक कलोमीटर दूर बाराबंकी की ओर पुलिस को लूटी गई बाइक सड़क के किनारे पड़ी मिल गई है।
बाराबंकी। बृहस्पतिवार की रात देवां रोड पर स्थित पलटा गांव के पास बदमाशों द्वारा बाइक सवारों से लूटी गई बाइक पुलिस को मिल गई है। बाइक घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर चंदौली गांव की सीमा में मिली है। उधर गोली लगने से घायल महिला चंद्रकला पत्नी कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित कमलेश की नामजद तहरीर पर देवां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है और रात में ही आरोपियों को थाने ले आई है। देवां कोतवाली क्षेत्र के गांव पलटा-इसराहना के पास बृहस्पतिवार की रात करीब 9.30 बजे पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने बाइक सवार थाना जहांगीराबाद के गांव मुज्जफरपुर निवासी कमलेश, गनेशपुर निवासी साले तुलसीराम व कमलेश की पत्नी चन्द्रकला को डंडे मार कर गिरा दिया था। इसके बाद उन्होंने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित कमलेश ने बताया था बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया जिस पर वह व तुलसीराम जान बचाकर भाग निकले। चंद्रकला आनन-फानन हुई घटना को नहीं समझ सकी जिससे वह वहीं पर खड़ी रही। इस पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित कमलेश ने गांव के ही रमेश व राम प्रसाद पुत्रगण लल्लाराम के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस दोनों आरोपियों को रात में घर से थाने उठा लाई। उधर घटना स्थल से एक कलोमीटर दूर बाराबंकी की ओर पुलिस को लूटी गई बाइक सड़क के किनारे पड़ी मिल गई है।