पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सिद्धौर (बाराबंकी)। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने बसियामऊ के पास एक कार को ओवरटेक करके रोक लिया और उस पर सवार व्यक्ति को नीचे उतारकर कार और उसमें रखी एक लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से सहमे गोंडा जिले के निवासी पीड़ित व्यक्ति ने कोठी थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
शुक्रवार को जनपद गोंडा के गांव खरगूपुर निवासी विशंभर कोठी कस्बे से अपनी ऑल्टो कार से बाराबंकी आ रहा था। भानमऊ कस्बा के पास स्थित बसियामऊ गांव के पास बोलेरो सवाल चार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने विशंभर से गाड़ी व उसमें रखी एक लाख की नकदी छीन ली और मौके से भाग निकले। पीड़ित विशंभर ने मामले की तहरीर कोठी थाने में दी है। विशंभर ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उसकी ससुराल यहां कोठी में कस्बा निवासी नवल किशोर के यहां है। चार दिन पहले वह यहां आया था और शुक्रवार को बाराबंकी जा रहा था। रास्ते में लालजी वर्मा निवासी केसरीपुर थाना सफदरगंज, रंजीत यादव निवासी थाना व कस्बा जहांगीराबाद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे बसियामऊ के पास ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने उसके साले अरविंद के विषय में पूछा और इसके बाद उन्होंने गाड़ी की चाभी व गले की चेन छीन ली और कार समेत वहां से भाग निकले। यही नहीं पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में एक लाख रुपये रखे हुए थे, वे भी बदमाश ले गए। उधर कोठी थाना पुलिस घटना को लूट नहीं बल्कि आपसी लेनदेन का मामला बता रही है। थानाध्यक्ष कोठी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है। दूसरे पक्ष के लालजी ने इससे पूर्व तहरीर दी है जिसमें लालजी ने बताया है कि विशंभर व अरविंद ने गाड़ी व इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपये लिए थे। अब वह उसे वापस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पैसा वापसी तक अपनी गाड़ी उसे खुद दी है।
सिद्धौर (बाराबंकी)। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने बसियामऊ के पास एक कार को ओवरटेक करके रोक लिया और उस पर सवार व्यक्ति को नीचे उतारकर कार और उसमें रखी एक लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से सहमे गोंडा जिले के निवासी पीड़ित व्यक्ति ने कोठी थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
शुक्रवार को जनपद गोंडा के गांव खरगूपुर निवासी विशंभर कोठी कस्बे से अपनी ऑल्टो कार से बाराबंकी आ रहा था। भानमऊ कस्बा के पास स्थित बसियामऊ गांव के पास बोलेरो सवाल चार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने विशंभर से गाड़ी व उसमें रखी एक लाख की नकदी छीन ली और मौके से भाग निकले। पीड़ित विशंभर ने मामले की तहरीर कोठी थाने में दी है। विशंभर ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उसकी ससुराल यहां कोठी में कस्बा निवासी नवल किशोर के यहां है। चार दिन पहले वह यहां आया था और शुक्रवार को बाराबंकी जा रहा था। रास्ते में लालजी वर्मा निवासी केसरीपुर थाना सफदरगंज, रंजीत यादव निवासी थाना व कस्बा जहांगीराबाद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे बसियामऊ के पास ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने उसके साले अरविंद के विषय में पूछा और इसके बाद उन्होंने गाड़ी की चाभी व गले की चेन छीन ली और कार समेत वहां से भाग निकले। यही नहीं पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में एक लाख रुपये रखे हुए थे, वे भी बदमाश ले गए। उधर कोठी थाना पुलिस घटना को लूट नहीं बल्कि आपसी लेनदेन का मामला बता रही है। थानाध्यक्ष कोठी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है। दूसरे पक्ष के लालजी ने इससे पूर्व तहरीर दी है जिसमें लालजी ने बताया है कि विशंभर व अरविंद ने गाड़ी व इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपये लिए थे। अब वह उसे वापस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पैसा वापसी तक अपनी गाड़ी उसे खुद दी है।