बांदा। आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर कई बोरियों में दो क्विंटल 86 किलो गांजा बरामद किया। ट्रक, बोलेरो और कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लंबे समय से कई प्रदेशों में फुटकर गांजा बेच रहे थे।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर एसओजी और कमासिन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह जामू तिराहे के पास घेराबंदी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी गांजे से भरी बोरियां ट्रक से उतारकर बोलेरो और कार में लाद रहे थे। गांजे की खेप ओडिशा (पूर्व में उड़ीसा) से लाए थे। बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। सभी को एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपी राजेंद्र पटेल और कमल किशोर का आपराधिक इतिहास भी बताया है।
पकड़े गए तस्कर
पकड़े गए आरोपियों में पल्हरी (बिसंडा) गांव निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ बाला, हरिशंकर पटेल, कमल किशोर पटेल व सतीश कुमार पटेल, चित्रकूट के गोड़ा निवासी घनश्याम गुप्ता उर्फ पिंटू, अतर्रा निवासी वीरेंद्र गुप्ता, बिसंडा निवासी कुलदीप कुमार यादव, मध्य प्रदेश के रीवां सेमरिया निवासी राजेश सैनी और बिहार के रोहतास के तेलारी गांव निवासी महेश चौधरी शामिल हैं।
यूपी-एमपी और बिहार में बेचते थे गांजा
एएसपी के मुताबिक आरोपी गांजा ट्रक में उड़ीसा से लाए थे। मध्य प्रदेश से होते हुए कमासिन के रास्ते चित्रकूट के राजापुर ले जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलो में गांजा बेचते थे।
बांदा। आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर कई बोरियों में दो क्विंटल 86 किलो गांजा बरामद किया। ट्रक, बोलेरो और कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लंबे समय से कई प्रदेशों में फुटकर गांजा बेच रहे थे।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर एसओजी और कमासिन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह जामू तिराहे के पास घेराबंदी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी गांजे से भरी बोरियां ट्रक से उतारकर बोलेरो और कार में लाद रहे थे। गांजे की खेप ओडिशा (पूर्व में उड़ीसा) से लाए थे। बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। सभी को एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपी राजेंद्र पटेल और कमल किशोर का आपराधिक इतिहास भी बताया है।
पकड़े गए तस्कर
पकड़े गए आरोपियों में पल्हरी (बिसंडा) गांव निवासी राजेंद्र पटेल उर्फ बाला, हरिशंकर पटेल, कमल किशोर पटेल व सतीश कुमार पटेल, चित्रकूट के गोड़ा निवासी घनश्याम गुप्ता उर्फ पिंटू, अतर्रा निवासी वीरेंद्र गुप्ता, बिसंडा निवासी कुलदीप कुमार यादव, मध्य प्रदेश के रीवां सेमरिया निवासी राजेश सैनी और बिहार के रोहतास के तेलारी गांव निवासी महेश चौधरी शामिल हैं।
यूपी-एमपी और बिहार में बेचते थे गांजा
एएसपी के मुताबिक आरोपी गांजा ट्रक में उड़ीसा से लाए थे। मध्य प्रदेश से होते हुए कमासिन के रास्ते चित्रकूट के राजापुर ले जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलो में गांजा बेचते थे।