चित्रकूट। बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में बिहार के जिला बेजोर सराकत थाना समस्तीपुर गांव जगमोहरा का दंपति डेढ़ माह के बच्चे हिमांशु के साथ यात्रा कर रहा था। बच्चे के बीमार होने पर उनके साथ यात्रा कर रही महिला ने सर्वोदय सेवा आश्रम की चाइल्ड संस्था को जानकारी दी।
इस पर रेलवे अधिकारियों से मिलकर बांदा रेलवे स्टेशन में बच्चे की जांच कराई गई। हालत अधिक खराब होने पर बांदा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उसकी हालत में सुधार है।
प्रीती और उनके पति घनश्याम कुमार बताया कि बच्चे हिमांशु के साथ बरौनी-अहमदाबाद के कोच नंबर एस-4 में यात्रा कर रहे थे। हालत खराब होने पर उनके साथ यात्रा कर रहीं निगम मिश्रा ने सर्वोदय सेवा आश्रम चाइल्ड लाइन को जानकारी दी।
इस पर रेलवे अधिकारियों से मिलकर उसका इलाज कराया गया। बच्चे की हालत अब सही है। चाइल्ड लाइन के काउंसलर नीलू व श्यामानंद ने सहायता की। सर्वोदय सेवा आश्रम के निदेशक अभिमन्यु सिंह ने रेलवे स्टेशन चित्रकूट की शिकायत पुस्तिका में चित्रकूट में चिकित्सीय यूनिट की सुविधा कराने के लिए लिखा है।