बांदा। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही। पुलिस ने यह भी एक दिलचस्प कार्रवाई कर डाली कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई पांच बाइकों की एक ही एफआईआर दर्ज की। चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कराने जाने वालों को फटकार सुननी पड़ रही है। विकास भवन में मनरेगा सेल में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सगीर की बाइक (हीरो होंडा) पुलिस लाइन के नजदीक स्थित विकास भवन से बुधवार को चोरी हो गई। सिविल लाइन चौकी सूचना देने पहुंचे लिपिक को चौकी प्रभारी ने उल्टे यह कहा कि तुमने बाइक बेच ली है। उधर, अपर जिला जज प्रथम के कार चालक कैलाशनाथ मिश्र (स्वराज कालोनी) की बाइक भी उनके आवास से तीन जून को रात 9 बजे चोरी हो गई। खास बात यह है कि पुलिस ने पांच बाइकों की चोरी का एक मुकदमा रंगबहादुर सिंह (क्योटरा) की ओर से लिखा है। ब्यूरो
बांदा। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही। पुलिस ने यह भी एक दिलचस्प कार्रवाई कर डाली कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई पांच बाइकों की एक ही एफआईआर दर्ज की। चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कराने जाने वालों को फटकार सुननी पड़ रही है। विकास भवन में मनरेगा सेल में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सगीर की बाइक (हीरो होंडा) पुलिस लाइन के नजदीक स्थित विकास भवन से बुधवार को चोरी हो गई। सिविल लाइन चौकी सूचना देने पहुंचे लिपिक को चौकी प्रभारी ने उल्टे यह कहा कि तुमने बाइक बेच ली है। उधर, अपर जिला जज प्रथम के कार चालक कैलाशनाथ मिश्र (स्वराज कालोनी) की बाइक भी उनके आवास से तीन जून को रात 9 बजे चोरी हो गई। खास बात यह है कि पुलिस ने पांच बाइकों की चोरी का एक मुकदमा रंगबहादुर सिंह (क्योटरा) की ओर से लिखा है। ब्यूरो