अतर्रा (बांदा)। कसबे में एक ही रात में चोरों ने पांच घरों में हाथ साफ किए। लोधू थोक निवासी मुन्ना द्विवेदी ने बताया घर से चोर आठ हजार रुपए, कैमरा, मोबाइल फोन आदि ले गए। हर्षवर्धन तिवारी के घर से कपड़े व गृहस्थी का सामान और राजू गौतम के घर से 1500 रुपए व दो मोबाइल उठा ले गए। चुनकावन तिवारी व राममूरत तिवारी के यहां से 2500 रुपए व गृहस्थी का सामान लेकर चंपत हो गए। उधर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत संचालित महामाया मोबाइल मेडिकल यूनिट से चोर एलसीडी निकाल ले गए। सचल दल कांट्रेक्टर एसके त्रिपाठी ने बताया कि बस का शीशा तोड़कर चोर एलसीडी उठा ले गए। थानाध्यक्ष रज्जनलाल त्रिपाठी ने मामला संदिग्ध बताया है। ब्यूरो