कमासिन (बांदा)। कृषक सेवा सहकारी समिति में हिसाब देखने पहुंचे किसान की प्रभारी सचिव और उसके दो पुत्रों ने धुनाई कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कसबा निवासी किसान चुनीवा यादव अनपढ़ है। नवंबर में रबी की बुवाई के लिए कृषक सेवा समिति से खाद-बीज लिया था। चुनीवा ने बताया कि खाद के लिए मारामारी से प्रभारी सचिव सत्यनारायण मौर्य ने हस्ताक्षर कराकर चेक बुक व पास बुक पास रख लिया था। कोई पर्ची भी नहीं दी। कई बार आवास जाने पर पास बुक व चेक बुक वापस नहीं किया। जून में वसूली का दबाव पड़ा तो वह सचिव के पास पहुंचा। खाते में अधिक खाद-बीज दर्ज कर चेक के जरिए ज्यादा रकम का कर्ज दिखा दिया गया। धोखाधड़ी की बात पर सचिव व उसके दो पुत्रों ने चुनीवा यादव की पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में सचिव के विरुद्ध धोखाधड़ी व मारपीट का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ब्यूरो