बबेरू/बांदा। अलग-अलग घटनाओं में चार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव निवासी उदय सिंह (14) पुत्र हनुमानदीन ने रविवार को दोपहर पिता द्वारा डांटने से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर मझिला गांव के वृद्धा चंद्रकला (60) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वह विधवा है। पुत्र आनंद ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। उधर, नरैनी क्षेत्र के पंचमपुर गांव में राकेश (15) पुत्र बड़कू ने शनिवार रात जहर खा लिया। इसी तरह पड़ोसी जनपद छतरपुर के बसहरी गांव की गोरी (19) पत्नी संतोष ने गृह कलह पर ससुराल में जहर खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में कोर्रम गांव निवासी राकेश कुमार पटेल का तीन वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार बैलगाड़ी के पहिए से कुचलकर घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।