बांदा। पसंदीदा जगह पर बेटी की शादी न होने से नाराज मां ने बेटी को पिता के पास से बलपूर्वक उठवाना चाहा, लेकिन वह नाकाम रही। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। हंगामे के बाद लड़की को उठाने आए दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामला बबेरू क्षेत्र के आलमपुर गांव का है। 18 वर्षीय कुमारी मीना अपने पिता राममनोहर और चाचा भोला के साथ इस गांव में रहती है। उसकी मां कलिया खप्टिहा कलां में देवर रामेश्वर के साथ रहती है। पिता राममनोहर ने मीना की कहीं शादी तय कर दी है। 24 जून को शादी की रस्म होनी है। मीना की मां को यह शादी पसंद नहीं है। वह पुत्री को पिता के पास से जबरिया लेने पहुंच गई। साथ में कुछ और लोग भी थे। चाचा भोला यादव ने बबलू उर्फ पहलवान पुत्र रामकिशुन यादव, बाबू पुत्र रामकिशुन यादव निवासीगण खप्टिहा, रामेश्वर पुत्र रजवा यादव निवासी आलमपुर और अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम यादव निवासी छेहरांव (देहात कोतवाली) तथा दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि दलबल के साथ वह लोग बोलेरो में सवार होकर आए और मीना को घसीटकर बोलेरो में डालना चाहा। शोर सुनकर पड़ोसियों ने इन सभी को घेर लिया। मारधाड़ होने लगी। इस बीच मां और उसके साथ गए लोग भाग निकले। तमंचे से फायर कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और धुनाई के बाद तमंचा समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने धारा 147, 307 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने अशोक कुमार और बबलू उर्फ पहलवान को तमंचा समेत गिरफ्तार कर रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
बांदा। पसंदीदा जगह पर बेटी की शादी न होने से नाराज मां ने बेटी को पिता के पास से बलपूर्वक उठवाना चाहा, लेकिन वह नाकाम रही। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। हंगामे के बाद लड़की को उठाने आए दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामला बबेरू क्षेत्र के आलमपुर गांव का है। 18 वर्षीय कुमारी मीना अपने पिता राममनोहर और चाचा भोला के साथ इस गांव में रहती है। उसकी मां कलिया खप्टिहा कलां में देवर रामेश्वर के साथ रहती है। पिता राममनोहर ने मीना की कहीं शादी तय कर दी है। 24 जून को शादी की रस्म होनी है। मीना की मां को यह शादी पसंद नहीं है। वह पुत्री को पिता के पास से जबरिया लेने पहुंच गई। साथ में कुछ और लोग भी थे। चाचा भोला यादव ने बबलू उर्फ पहलवान पुत्र रामकिशुन यादव, बाबू पुत्र रामकिशुन यादव निवासीगण खप्टिहा, रामेश्वर पुत्र रजवा यादव निवासी आलमपुर और अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम यादव निवासी छेहरांव (देहात कोतवाली) तथा दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि दलबल के साथ वह लोग बोलेरो में सवार होकर आए और मीना को घसीटकर बोलेरो में डालना चाहा। शोर सुनकर पड़ोसियों ने इन सभी को घेर लिया। मारधाड़ होने लगी। इस बीच मां और उसके साथ गए लोग भाग निकले। तमंचे से फायर कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और धुनाई के बाद तमंचा समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने धारा 147, 307 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने अशोक कुमार और बबलू उर्फ पहलवान को तमंचा समेत गिरफ्तार कर रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।