बांदा। कालूकुआं स्थित शिव व हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन गूंजता रहा। बड़ोखर व तिंदवारी की कीर्तन मंडली ने भजन पेशकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी व राम-श्रीराम जय-जय राम’ भजनों में श्रोता थिरक उठे। ढोलक की थाप और हारमोनियम की धुन में शिव आरती और हनुमान चालीसा से मंदिर परिसर गूंज उठा। रात 12 बजे मंदिर में पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक अधिवक्ता बच्छराज सिंह ने बताया कि सावन माह में रामचरित मानस पाठ होगा। रामसुमन ने ढोलक, लक्ष्मन राजपूत ने हारमोनियम संभाली। व्यवस्थापक बच्चा राजपूत रहे। ईश वंदना रमेश राजपूत ने की। ब्यूरो