नरैनी। खरीद केंद्रों में किसानों के नाम फर्जी खरीद दर्ज कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गंगापुरवा गांव के किसान बलवीर प्रसाद पाठक ने बताया कि वह 15 दिन से विपणन शाखा खरीद केंद्र में गेहूं बेचने को चक्कर लगा रहा था। केंद्र प्रभारी रोज टाल-मटोल कर रहा था। शनिवार को वह खरीद केंद्र में अपनी बारी पूछने को पहुंचा। इसी बीच प्रशासन द्वारा नियुक्त कमीशन एजेंट सिमरन इंडस्ट्रीज गेहूं क्रय केंद्र से खरीद का चालान व अन्य कागजात लेकर मुनीम जा पहुंचा। फर्म के चालान में बलवीर पाठक की खतौनी नंबर पर 75 कुंतल गेहूं की खरीद दर्ज थी। यह देख किसान दंग रह गया। उसने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एक अन्य फर्म सुंदर इंटर प्राइजेज खरीद केंद्र में गेहूं बेचने पहुंचे मोतियारी गांव (कछियन पुरवा) के किसान रामाधार, सुखलाल, शिवप्रसाद, श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र प्रभारी रामप्रताप कुशवाहा ने बारदाना (बोरा) न होने की बात कह उनका गेहूं नहीं खरीदा। किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष रसिक बिहारी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। ब्यूरो