बांदा। स्टेशन रोड के मुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया मरम्मत न कराए जाने से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय नेताओेें ने पुलिया पर ही धरना दिया। वैसे तो यह पुलिया काफी दिनों से टूटी है लेकिन नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर यह मुद्दा बन गई है।
पालीवाल बिल्डिंग रोड पर स्थित पुलिया कई बार टूट चुकी है। पिछले दिनों इसके टूट जाने और तमाम दुर्घटनाएं हो जाने के बाद पालिका ने सुध ली और इसकी मरम्मत करा दी। कामचलाऊ काम होने से मरम्मत ज्यादा दिन नहीं चली। बालू के ओवरलोड ट्रकों ने इस पुलिया को फिर ध्वस्त कर दिया। अब यह फिर टूटी पड़ी है। लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नेताओं ने इसी स्थान पर बैठकर धरना दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर घटिया पुलिया बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और इसका शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष मोहन साहू सहित प्रदीप कुमार गुप्ता, अंसार अहमद सिद्दीकी, तरूण गुप्ता, संजय, कृष्णगोपाल, जैनुद्दीन, हिमांशु, अनिल सोनी, अनिल कश्यप, मूलचंद्र रैकवार, मोहम्मद यासीन, जयप्रकाश गुप्त आदि शामिल रहे।