गिरवां। फाइनल मैच में भूतेश्वर क्रिकेट क्लब गिरवां ने नाइटराइडर्स को दो विकेट से हराकर भूतेश्वर चैलेंजर ट्राफी जीत ली। कौशल किशोर ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने सर्वेश कुमार ं बने।
पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज मैदान में आयोजित चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच हुआ। नाइटराइडर्स बांदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 150 रन बनाए। बल्लेबाज लकी ने चार छक्के व एक चौका जड़कर 33 रन और सर्वेश ने तीन चौके व एक छक्का लगाकर 32 रन बनाए। गिरवां टीम के गेंदबाज पीयूष अवस्थी ने हैट्रिक बनाई।
जवाब में भूतेश्वर टीम ने आठ विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। नाइटराइडर्स बांदा टीम को दो विकेट से हराकर विजेता बनी। बल्लेबाज कौशल में ती चौके व चार छक्कों की मदद से 51 रन व रमानाथ पांडेय ने 31 रन बनाए। बांदा टीम के गेंदबाज सौरभ ने चार विकेट लिए।
अंपायर कृष्ण कुमार व सूर्यप्रताप तिवारी, स्कोरर आशीष शुक्ला और कमेंट्रेटर अशोक अग्निहोत्री व कृष्णकांत रहे। ‘मैन ऑफ द सीरीज’ सर्वेश कुमार और ‘मैन ऑफ दि मैच’ कौशल किशोर तिवारी चुने गए।
विजेता टीम के कप्तान उमानाथ पांडेय को पूर्व प्रधान राममनोहर अग्निहोत्री व मनीष कुमार शुक्ला ने ट्राफी व 5100 रुपए सौंपे। उप विजेता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। ग्राम प्रधान आलोक तिवारी, रामबिहारी अग्निहोत्री व प्रेमस्वरूप द्विवेदी ने खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।