बांदा। बड़ोखर ब्लाक के चमरहा गांव में प्रधान पर सार्वजनिक हैंडपंप अपने कब्जे में कर लेने से ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को कार्रवाई के आदेश देते हुए हैंडपंप मुक्त कराने को कहा है।
शनिवार को यहां शिकायती पत्र लेकर आए ग्राम पंचायत सदस्यों ने बताया कि प्रधान ने सरकारी हैंडपंप को अपने मकान के अंदर कर लिया है। आम ग्रामीण उसमें पानी नहीं ले पा रहे। पूर्व में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ताओें में केशकली, शोभारानी, रामलली, गोमती, राजू, संतोष गुप्ता, बाबू कोरी आदि शामिल रहे।