बांदा। तिंदवारी विधायक दलजीत सिंह ने शहर में एमआर के घर पड़ी भीषण डकैती और पति-पत्नी को मरणासन्न करने का मुद्दा विधान सभा में उठाया। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार से वक्तव्य की मांग की। गेहूं खरीद केंद्रों में अनियमितता व भ्रष्टाचार, अन्ना मवेशियों व वनरोझों द्वारा किसानों की फसलें नष्ट करने, खराब हैंडपंप दुरुस्त कराने, तिंदवारी ब्लाक में नए नलकूप लगाने पर रोक हटाने, कसबे में अधूरे पड़े जीजीआईसी भवन का निर्माण पूरा करने और जौहरपुर, त्रिवेणी, अलोना, सादीमदनपुर व दौलतपुर पंप कैनालों को दुरुस्त कर कमांड क्षेत्र के खेतों को पानी उपलब्ध कराने की मांग की।