ओरन। बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवां गांव में चोर नकदी व लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े। नदी किनारे खाली बक्से पड़े मिले। बृहस्पतिवार की रात चोर घर के पीछे से चढ़कर तीन सगे भाइयों राममूरत तिवारी, दिनेश तिवारी व उमेश तिवारी के घर में घुस गए। चोर कमरों में रखे कई बक्से लेकर भाग निकले। पीड़ितों ने बताया कि संदूकों में तीनों परिवारों की 7 किलो चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात व एक लाख रुपए नकद रखे थे। तहरीर बिसंडा थाने में दी गई है। शुक्रवार को शाम पुलिस ने बागै किनारे खाली बक्से बरामद किए। उधर, थानाध्यक्ष अरुण वर्मा का कहना है कि किसानों के पास इतना रुपया और सोना-चांदी नहीं रहता। उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली। ब्यूरो