बांदा। फोटो फ्रेमिंग दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे दो आबकारी सिपाहियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नशे में होने की आशंका पर पुलिस ने उन्हें परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सिपाहियों के कई साथी भाग निकले।
शुक्रवार को शाम करीब सात बजे महेश्वरी देवी रोड पर स्थित फोटो फ्रेमिंग दुकानदार मोहित अपनी दुकान पर था तभी आबकारी विभाग में तैनात नसीर और दानिश उसकी दुकान पहुंचे। उन्होंने उससे कुछ फोटो मांगे। मोहित ने उनसे कहा कि कुछ देर बाद आएं अभी पिता जी नहीं है। इस पर दोनों सिपाही भड़क गए और फोन करके चार अन्य साथियों को बुलाकर मोहित की पिटाई कर दी। आसपास वालों ने बताया कि सिपाहियों के साथियों ने असलहों का भी प्रदर्शन किया। इसी बीच कोतवाली प्रभारी पहुंच गए और दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया। ब्यूरो