बांदा। दंपति समेत तीन लोगों को खानदानियों ने ही घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा। तीनों लहूलुहान हो गए। घायलों ने हमलावरों पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में घायलों का मेडिकल कराया।
पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव में भूरा डेरा निवासी रामराज निषाद (40) ने जिला अस्पताल में बताया कि बृहस्पतिवार की रात चार लोग दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए। चारों उसके खानदानी बताए गए हैं। उसे और उसकी पत्नी चुनकी (35) को कमरे में कैद कर डंडों से पीटा। बीच-बचाव को आई मां कमला (60) को भी पीटकर घायल कर दिया। 30 हजार रुपए भी ले गए। उधर, पैलानी पुलिस का कहना है कि रामराज की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धारा 322, 504 व 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लूट की बात गलत बताई।