बांदा। ससुराल में युवती ने फांसी लगाकर जान गवां दी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है। अन्य घटनाओं में दो युवतियों समेत चार लोगों ने किसी बात से खफा होकर जहर खा लिया।
मरका थाना क्षेत्र के खेरा गांव में बृहस्पतिवार को ममता (23) पत्नी छोटेलाल ने घर के खपरैल पर रस्सी बांधी और फांसी पर झूल गई। ट्रक चालक पति का कहना है कि वह ट्रक लेकर फतेहपुर जा रहा था। रास्ते में घटना की सूचना मिली। पति ने यह भी बताया कि ममता उसे दूर जाने से मना करती थी लेकिन ट्रक चलाने से ही गुजर-बसर हो रहा है। दूसरी तरफ मृतका के पिता शंकर (समगरा) ने आरोप लगाया कि पति छोटेलाल के भाभी से अवैध संबंध हैं। ममता इसका विरोध करती थी। पिता ने आरोप लगाया कि ममता को मारकर फंदे पर लटका दिया। मरका थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, शंकर नगर (बांदा) निवासी सुमन (21) पत्नी सिद्धार्थ और इंदिरा नगर निवासी रंजना (20) पुत्र हरदास ने घरों में जहर खा लिया। वजह पता नहीं चली। बिसंडा कसबा निवासी आशाराम (28) पुत्र रामानुज और बरगहनी (तिंदवारी) निवासी सत्येंद्र (18) पुत्र निरंजन सिंह ने भी घरों में जहर खा लिया। घटना के पीछे गृह कलह बताई गई है। अस्पताल में सभी भर्ती कराए गए हैं।