बांदा। विक्षिप्त युवक ने पहले लोगों को परेशान किया और फिर रोडवेज बस का शीशा तोड़ दिया। लोगों ने उसे पीआरडी जवानों को सौंप दिया तो सिपाहियों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीट दिया। पीठ पर उभरे निशान बता रहे थे कि उसे अपनी गलती की कितनी बड़ी सजा मिली थी! बताते हैं कि विक्षिप्त अपने को ‘सपा का आदमी’ बता रहा था।
देहात कोतवाली क्षेत्र के निजामतपुरवा निवासी तौफीक (33) विक्षिप्त है। वह अजीबो-गरीब हरकत करता है। शुक्रवार को दोपहर प्रधान डाकघर के पास जमकर हंगामा किया। हाईवे में खड़ा होकर वाहन रोकता रहा। इसी बीच उसने एक मैजिक और रोडवेज की बस पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। यात्री बाल-बाल बच गए। बस चालक और यात्रियों ने उसे दबोच लिया और बस में बैठा लिया। बस वापस रोडवेज लाकर विक्षिप्त युवक को पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। लाठी और संगीनों से लैस वर्दीधारी यह भूल गए कि हंगामा करने वाला दिमागी रूप से विक्षिप्त है। पीआरडी जवानों ने उस पर भरपूर लाठियां बरसानी शुरु कर दीं। विक्षिप्त युवक चिल्लाता रहा लेकिन जवानों को तरस नहीं आया। भरपूर वारों से उसकी पीठ पर निशान उभर आए। उधर, रोडवेज एआरएम महेश कुमार का कहना था कि युवक विक्षिप्त है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। शाम तक युवक कराहता रोडवेज परिसर में पड़ा रहा।
बांदा। विक्षिप्त युवक ने पहले लोगों को परेशान किया और फिर रोडवेज बस का शीशा तोड़ दिया। लोगों ने उसे पीआरडी जवानों को सौंप दिया तो सिपाहियों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीट दिया। पीठ पर उभरे निशान बता रहे थे कि उसे अपनी गलती की कितनी बड़ी सजा मिली थी! बताते हैं कि विक्षिप्त अपने को ‘सपा का आदमी’ बता रहा था।
देहात कोतवाली क्षेत्र के निजामतपुरवा निवासी तौफीक (33) विक्षिप्त है। वह अजीबो-गरीब हरकत करता है। शुक्रवार को दोपहर प्रधान डाकघर के पास जमकर हंगामा किया। हाईवे में खड़ा होकर वाहन रोकता रहा। इसी बीच उसने एक मैजिक और रोडवेज की बस पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। यात्री बाल-बाल बच गए। बस चालक और यात्रियों ने उसे दबोच लिया और बस में बैठा लिया। बस वापस रोडवेज लाकर विक्षिप्त युवक को पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। लाठी और संगीनों से लैस वर्दीधारी यह भूल गए कि हंगामा करने वाला दिमागी रूप से विक्षिप्त है। पीआरडी जवानों ने उस पर भरपूर लाठियां बरसानी शुरु कर दीं। विक्षिप्त युवक चिल्लाता रहा लेकिन जवानों को तरस नहीं आया। भरपूर वारों से उसकी पीठ पर निशान उभर आए। उधर, रोडवेज एआरएम महेश कुमार का कहना था कि युवक विक्षिप्त है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। शाम तक युवक कराहता रोडवेज परिसर में पड़ा रहा।