अतर्रा। भाजपा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य के प्रत्याशियों से तीन जून को दोपहर तक आवेदन पत्र चुनाव संचालन समिति के पास जमा करने को कहा गया। संचालन समिति में दिनेश गुप्ता व राजाराम तिवारी शामिल हैं। दिनेश गुप्ता ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी के सबसे ज्यादा सदस्यों ने जीत हासिल की थी। इस बार अध्यक्ष पद पर पार्टी का कब्जा होगा। पुरुषोत्तम पांडेय, अनिल सैनी, राजाराम तिवारी, द्वारिका लखेरा समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।