{"_id":"79714","slug":"Banda-79714-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"कल्पना लड़ेंगी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कल्पना लड़ेंगी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव
Banda
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
बांदा। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने कल्पना सोनी को प्रत्याशी घोषित किया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम कालोनी निवासी कल्पना सोनी पत्नी विनोद कुमार सोनी समाजसेवा क्षेत्र में काफी अरसे से सक्रिय हैं। वह कई संगठनों से जुड़ी रहीं हैं।
स्वर्णकार समाज की बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा के अलावा प्रमुख रूप से स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा हुई। डीएम कालोनी निवासी श्रीमती सोनी के बारे में बैठक में कहा गया कि उन्हें सपा का समर्थन भी मिलेगा। बैठक में शिवनारायण सोनी, लोचन प्रसाद सोनी, राकेश सोनी, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जड़िया, उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण सोनी, महामंत्री रामप्रताप सोनी, वृंदावन सोनी, बिंदा प्रसाद, मइयादीन, विजय, रामसनेही, शिवमंगल, पूरनलाल, राजाभइया आदि सोनी समाज के लोग शामिल रहे।
बांदा। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने कल्पना सोनी को प्रत्याशी घोषित किया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम कालोनी निवासी कल्पना सोनी पत्नी विनोद कुमार सोनी समाजसेवा क्षेत्र में काफी अरसे से सक्रिय हैं। वह कई संगठनों से जुड़ी रहीं हैं।
स्वर्णकार समाज की बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा के अलावा प्रमुख रूप से स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा हुई। डीएम कालोनी निवासी श्रीमती सोनी के बारे में बैठक में कहा गया कि उन्हें सपा का समर्थन भी मिलेगा। बैठक में शिवनारायण सोनी, लोचन प्रसाद सोनी, राकेश सोनी, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जड़िया, उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण सोनी, महामंत्री रामप्रताप सोनी, वृंदावन सोनी, बिंदा प्रसाद, मइयादीन, विजय, रामसनेही, शिवमंगल, पूरनलाल, राजाभइया आदि सोनी समाज के लोग शामिल रहे।