बांदा। मान्यवर कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें डाक्टरों की टीम ने 32 छात्रों का चेकअप किया। ज्यादातर छात्रों को कई तरह के रोग पाए गए। इनका इलाज किया गया। शनिवार को भी शिविर लगेगा।
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक/जिला कोषाधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल की उपस्थिति में शिविर में डाक्टर सुनील बंसल और उनके सहयोगियों ने छात्रों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। आंख, कान, नाक, गला, ब्लडप्रेशर इत्यादि का चेकअप किया। हरेक छात्र की स्वास्थ्य पत्रावली तैयार की गई। इसके अलावा विश्वविद्यालय में दो शैय्याओं की तत्काल व्यवस्था और मेडिकल संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। छात्रों को स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक प्रो.डा.प्रियंका नायक, डा.पीके सिंह, डा.यूए सिद्दीकी, डा.आरपी कौशल, डा.राममूर्ति और सहयोगी सुनील कुमार एवं लखनलाल उपस्थित रहे। वित्त नियंत्रक श्री शुक्ल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि शेष 32 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण विश्वविद्यालय में शनिवार को किया जाएगा।