बांदा। गर्मियों की छुट्टियों में स्कूली छात्र-छात्राएं और काम से फुर्सत पाने वाले हर उम्र के लोगों के लिए यहां स्टेडियम में नाटक कार्यशाला शुरू की गई है। यह 15 जून तक चलेगी। पूरी तरह नि:शुल्क इस कार्यशाला का आयोजन सोशल आर्गनाइजेशन फार कम्युनिटी हेल्प (सोच) और अखिल भारतीय बुंदेलखंड विकास मंच ने संयुक्त रूप से किया है।
शुक्रवार को सुबह आठ बजे कार्यशाला शुरू हुई। प्रतिदिन यह इसी समय दो घंटे चलेगी। आयोजक नसीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों की झिझक दूर करके उनमें आत्मविश्वास जगाना है ताकि नाट्य कला कौशल का विकास हो। प्रशिक्षार्थियों को अभिनय के क्षेत्र में ‘ज्ञान दर्शन’ नामक राष्ट्रीय चैनल पर मौका मिलेगा।
बांदा कार्यशाला में तैयार नाटक की सीडी इस चैनल के प्रोड्यूसर मोहम्मद कौसर और अनुराग को दिखाई जाएगी। इसके बाद इग्नू दिल्ली से टीम आकर इस नाटक की शूटिंग करेगी। श्री सिद्दीकी सोच थियेटर इन एजूकेशन ग्रुप से जुड़े हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर-9936227666 पर संपर्क किया जा सकता है।