अतर्रा। बदौसा क्षेत्र के पौहार गांव के खरमाहन पुरवा में देवशरण पांडेय के घर में आग लगने से मकान व गृहस्थी राख हो गई। राजस्व निरीक्षक मेवालाल विश्वकर्मा ने बताया कि आग से लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उधर जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के दिखितवारा गांव स्थित मवेशी बाड़े में आग लगने से खपरैलदार मकान व भूसा जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया। फायर ब्रिगेड हेड कांस्टेबिल बल्देव ने बताया कि आग बृहस्पतिवार को शाम छह बजे लगी थी। एक अन्य घटना में रीगा गांव में खलिहान में शार्ट सर्किट से लगी आग से पुआल का ढेर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग काबू कर आसपास के खपरैलदार घरों को स्वाहा होने से बचा लिया। ब्यूरो