बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में दलित युवती के साथ गांव के एक युवक ने दुराचार किया। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हाथों सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने मामला प्रेम-प्रसंग का बताया है। युवती की बुआ को भी ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
20 वर्षीय युवती के पिता ने बताया कि 27 मई को गांव का रामरूप यादव उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। साथ में युवती की बुआ भी थी। उन्हें बांदा लाया और शाम को वापस गांव ले गया।
गांव के सूने रास्ते में युवती से दुराचार किया। कुछ गांव वालों ने दोनों को दबोच लिया। साथ में बुआ को भी पकड़ लिया। उधर, देहात कोतवाली प्रभारी केएन मिंश्रा ने बताया कि दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसमें युवती की बुआ भी सहयोगी है। आरोपी रामरूप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।