बांदा। मुक्तिधाम स्थलों से संबंधित विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए डीएम शीतल वर्मा ने आधा दर्जन विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर एक माह में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
मुक्तिधाम सचिव संतोष कुमार गुप्त ने जिलाधिकारी को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि कब्रिस्तान एवं श्मसान घाटों के रखरखाव का उत्तरदायित्व प्रशासन का है, लेकिन प्रशासन समुचित प्रबंध नहीं कर रहा। सिंतबर 2010 में तत्कालीन आयुक्त और जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण करके इन स्थलों के विकास संबंधी कार्यों के निर्देश दिए थे लेकिन इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने डीएफओ, अधिशासी अभियंता जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, ईओ नगर पालिका बांदा और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बांदा को पत्र भेजकर कहा है कि प्रस्तावित कार्यों को एक माह में कराकर उन्हें अवगत कराएं। जो कार्य प्रस्तावित हैं उनमें राजघाट, हरदौली एवं खाईंपार में बाउंड्री, प्रतीक्षालय और गेट निर्माण। खाईंपार के पशु वधशाला का स्थानांतरण, शव स्नान हेतु खाईंपार एवं हरदौली घाट में बुंदेलखंड विकास निधि से पानी की टंकी का निर्माण, तीनों श्मसान स्थलों का समतलीकरण व सुंदरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, चौकीदारों की नियुक्ति, नियमित सफाई, मुक्तिधाम कार्यालय की स्थाई स्थापना आदि कार्य नगर पालिका परिषद को सौंपे गए थे।