नरैनी। जिलाधिकारी ने कई गांवों का आकस्मिक निरीक्षण कर हैंडपंप व लघु सिंचाई विभाग का जायजा लिया। खामियां मिलने पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए निलंबन की चेतावनी दी। दोनों को हर दूसरे दिन पुलिस चौकी में हाजिरी दर्ज कराने को कहा गया।
डीएम शीतल वर्मा कटरा कालिंजर व तरहटी कालिंजर में रिचार्ज पिट देखने के बाद दस्यु प्रभावित क्षेत्र के सढ़ा गांव के मजरा आनंदपुर पहुंचीं। मनरेगा से बनाए गए नाला निर्माण देखा और लघु सिंचाई के कार्यों की जानकारी ली। रिचार्ज पिट व अन्य कार्यों के बारे में पूछने पर अवर अभियंता देवेंद्र कुमार कोई जवाब नहीं दे पाए। उधर, ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि अवर अभियंता कभी क्षेत्र में नहीं आते। काम की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। इस पर डीएम नाराज हुईं और सहायक अभियंता व अवर अभियंता को सुधार न होने पर निलंबन की चेतावनी दी। यह भी कहा कि दोनों अभियंता क्षेत्र में भ्रमण के दौरान हर दूसरे दिन सढ़ा पुलिस चौकी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
बघेलाबारी गांव में हैंडपंप के पास दूसरा नया हैंडपंप लगाने पर उचित दूरी पर दूसरा हैंडपंप लगाने के बाद ही भुगतान करने को कहा। रक्सी गांव में पानी की चरही का निरीक्षण किया। कल्याणपुर, सढ़ा आदि गांवों में विकास कार्य देखे। सढ़ा के मजरा आनंदपुर में सिंचाई कूप ढकने का आदेश दिया। सीडीओ वीरेश्वर सिंह, बीडीओ केएल सोनकर, अवर अभियंता (आरईएस) योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।