बबेरू। गायत्री शक्ति पीठ में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती धूम-धाम से मनाई गई। नगर में प्रभात फेरी निकालने के बाद पांच कुंडीय यज्ञ हुआ। श्रद्धालुओं ने शरबत व प्रसाद बांटा। बांदा रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बृहस्पतिवार को सुबह से श्रद्धालु इकट्ठा होने लगे। पीत वस्त्र धारण किए गायत्री परिजनों ने नगर में प्रभात फेरी निकाली। ‘हम बदलेगें युग बदलेगा’ और ‘हम गायत्री मां के बेटे हैं, तुम्हें जगाने आए हैं’ के नारे लगाते रहे। नगर भ्रमण के बाद यात्रा वापस शक्ति पीठ पहुंची। पांच कुंडीय यज्ञ में श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ आहूतियां दी। शांतिकुंज प्रतिनिधि राजवान प्रस्थी, शिवदत्त व्यास, पूनम विश्वकर्मा ने हवन-पूजन कराया। ट्रस्टी राकेश सोनी ने बताया कि गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा के महाप्रयाण दिवस पर गायत्री जयंती मनाई जाती है। मुख्य यजमान नवल किशोर गुप्ता, मुरलीधर चौरसिया, शारदा प्रसाद गुप्त, रामशरण गुप्त, रामसखी पटेल, सल्ला सिंह, कुषमा गुप्ता, बीना गुप्ता, प्रमोद शिवहरे, श्रीकृष्ण गुप्त, दयाशंकर चौरसिया, रामकिशोर विद्यार्थी, जगन्नाथ सविता, छत्रपाल सविता आदि शामिल रहे। ब्यूरो