पिपरगवां। खरीद केंद्र में गेहूं बेचने के एक पखवारा बाद भी किसान चेक न मिलने से मायूस हैं। कुछ किसान इसी रकम के सहारे बेटियों की शादी की तैयारी में थे। पैसे के अभाव में अब उनके माथे पर चिंता की लकीरें उभर रही हैं। कई किसानों ने कहा कि ऐसी स्थिति में अब उन्हें मजबूरी में कर्ज लेना पड़ेगा।
तिंदवारी में तेरही मोड़ पर स्थित पीसीएफ खरीद केंद्र में 5 से 10 मई के बीच गेहूं बेचने वालों को अभी तक चेक नहीं मिले। रोजाना इसके लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं। गरौंती गांव के किसान रामखिलावन ने बताया कि दो जून को उसे बेटी की शादी के लिए बरीछा लेकर जाना है। अब कर्ज लेने के सिवा कोई चारा नहीं है। धर्मेंद्र सिंह, विकास सिंह, अवनीश कुमार, संतू, देवरतिया, कमला, रामसखी आदि ने बताया कि पर्ची लेकर कई दिनों से वापस लौट रहे हैं। उधर, केंद्र संचालक देव कुमार उर्फ फौजी का कहना है कि जब खाते में धनराशि आएगी तभी चेक दिया जाएगा। उधर एसडीएम ने बताया कि बैलगाड़ी व तांगा आदि से गेहूं लाने वाले छोटे किसानों की बिना टोकन के तौल कराने के आदेश दिए गए हैं। खरीद के बाद अतिशीघ्र चेक जारी करने को भी कहा गया है।