बांदा। ट्रेन पर अराजकतत्वों के किए गए पथराव में जीआरपी जवान घायल हो गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
बुधवार को कानपुर से बांदा आ रही पैसेंजर ट्रेन सुबह लगभग 10:15 बजे जैसे ही इचौली से रवाना हुई तभी प्लेटफार्म पर मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। एक बड़ा पत्थर ट्रेन पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान सुल्तान खां (40) के चेहरे पर लगा। वह लहूलुहान हो गया। पथराव करने वाले भाग निकले।
बांदा रेलवे स्टेशन में घायल सिपाही को अन्य सिपाहियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जवान ने जीआरपी थाने में इचौली गांव निवासी कल्लू के खिलाफ कई धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि छह माह पूर्व टिकट चेकिंग के दौरान अपने एक साथी को पकड़ लिए जाने पर इचौली में कई युवकों ने ट्रेन पर पथराव किया था। यह दूसरी घटना है।