बबेरू (बांदा)। तहसील क्षेत्र के अहार गांव में हुए भीषण अग्निकांड में एक दर्जन मकान गृहस्थी सहित राख हो गए। नगदी व सोने-चांदी के जेवरात भी खाक हो गए। लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मशक्कत से पूरा गांव खाक होने से बच गया।
मंगलवार को दोपहर मूलचंद्र पुत्र रामकृपाल पटेल के घर के मवेशी बाड़े से उठी आग की चिंगारी ने तेज हवा के झोंको के साथ आसपास के मकानों को चपेट में ले लिया। मूलचंद्र पटेल समेत पड़ोसी संतोष पटेल, शिवपूजन पटेल, अशोक पटेल, राजकुमार पटेल, राजकरन, बालकरन, ओमप्रकाश पटेल, कुलदीप व कृष्णपाल पटेल के मकान आग से घिर गए। घटना की सूचना ग्रामीणों पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंचने और पानी उपलब्ध होने से तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू कर पूरा गांव जलने से बचा लिया।
अग्निकांड में राजकुमार पटेल का मकान, गृहस्थी, अनाज और 35 हजार रुपए नगद व डेढ़ लाख रुपए के जेवरात खाक हो गए। शिवपूजन पटेल, मूलचंद्र, अशोक, राजकुमार, राजकरन, बाल करन, ओमप्रकाश, कुलदीप व विकलांग कृष्णपाल के मकान, गृहस्थी व अनाज समेत जेवरात आग की भेंट चढ़ गए। उप जिलाधिकारी आरके श्रीवास्तव, तहसीलदार एसएन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार कौशलकिशोर वर्मा, कोतवाली प्रभारी वीके राय समेत राजस्व कर्मी गांव पहुंचे।
अतर्रा। घनी बस्ती में स्थित सपा नेता नवल किशोर शिवहरे के बाग में आग लग गई। लगभग आधा सैकड़ा पेड़ स्वाहा हो गए। इनमें कई फलदार भी थे। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पांच घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल प्रभारी बल्देव ने बताया कि घनी आबादी के बीच अग्निकांड होने से काफी खतरनाक स्थिति थी। क्षेत्रीय लोगों ने भी सहयोग किया। उप जिलाधिकारी अशोक कुमार पुष्कर राजस्व कर्मियों के साथ उपस्थित रहे। ब्यूरो