बांदा। सपाइयों ने बैठक कर बृहस्पतिवार को बाजार बंद कराने की रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों से दुकान बंद करने का अनुरोध करने की सलाह दी।
मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहा कि बाजार बंदी का उद्देश्य केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर विरोध जताना है। इसके लिए व्यापारियों से शांतिपूर्वक दुकान बंद करने का अनुरोध करेंगे। 31 मई को सुबह 7 बजे पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके कैंप कार्यालय डिग्गी चौराहा पर इकट्ठा होंगे। यहां से सभी लोग बाजार को रवाना होंगे। सपा नेता हसन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने महंगाई बढ़ाकर गरीबों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। भविष्य में रसोई गैस, डीजल व मिट्टी के तेल की कीमतें बढ़ाईं तो पार्टी जोरदार विरोध करेगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष इम्तियाज खां ने कांग्रेस को व्यापारी व किसान विरोधी बताया। जिला सचिव प्रदीप यादव, बलवान सिंह, दिनेश शर्मा, शानिया खान, पीयूष गुप्ता, रामपाल प्रजापति, डा.एसक्यू हसन, राजेंद्र यादव, अशोक सिंह गौर, विवेक बिंदु तिवारी, शरद यादव, अभिलाष, फूलचंद्र, सौरभ पटेल, पतिराखन निषाद, मोहम्मद हनीफ, वृंदावन वैश्य, कल्पना सोनी, मांडवी, अभिलाष यादव समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।