बांदा। तीन जून को निकाय चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों और रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर के साथ बैठक कर निकाय चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां बताईं। साथ ही आगे की रूपरेखा भी तय की गई।
विकास भवन सभागार में बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन जून को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी। सभी आरओ पांच जून को अधिसूचना जारी करेंगे। पांच जून से ही नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 11 जून को नामांकन के अंतिम दिन ठीक तीन बजे के बाद कोई नामांकन पत्र दाखिल न किया जाए। समय का निर्धारण आरओ की घड़ी से होगा। तैयारियों की समीक्षा कर जिन कर्मचारियों के तबादले हो गए हैं उनकी जगह नए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पंचायत मटौंध व तिंदवारी के नामांकन पत्र राजकीय इंटर कालेज बांदा में दाखिल होंगे। अतर्रा नगर पालिका और ओरन व बिसंडा नगर पंचायत के नामांकन पत्र हिंदू इंटर कालेज अतर्रा में दाखिल होंगे। बबेरू व नरैनी नगर पंचायत के नामांकन वहां के तहसील मुख्यालयों में होंगे। डीएम ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के समय विशेष सावधानी बरतें। बिना किसी राजनीतिक दबाव के पारदर्शिता के साथ जांच प्रक्रिया पूरी की जाए।