बांदा। निकाय चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन और इस पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला और निकाय स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। ये समितियां चुनाव प्रचार, नुक्कड़ या जनसभाओं आदि की निगरानी करेंगी।
जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि जिला स्तर पर आठ सदस्यीय समिति गठित की गई है। अध्यक्ष जिलाधिकारी खुद होंगे। सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, सभी अधिशासी अधिकारी शामिल किए गए हैं।
इसी तरह निकाय स्तर पर संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थनीय तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और संबंधित निकाय के अधिशासी अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयेाग ने कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक बुलाकर आदर्श आचार संहिता की जानकारी दे दें। चुनाव चिह्न आवंटन के बाद रिटर्निंग आफीसर प्रत्याशियों की बैठक बुलाकर आचार संहिता के बारे में बताएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों की होने वाली नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं व जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।