बांदा। खाईंपार निवासी बबली ने पुलिस अधीक्षक से अनुसूचित जाति के दबंग की शिकायत की। बताया कि आठ दिन पूर्व दबंग के नौ वर्षीय पुत्र ने उसकी पांच वर्षीय पुत्री के साथ गलत हरकतें कीं। इसकी शिकायत की तो दबंग भड़क गया। जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। कोतवाली में सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रिपोर्ट दर्ज कर दबंग को जेल भेजने की मांग की।
उधर, खुटला निवासी सुनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि मोहल्ले के दो दबंग युवकों से वह काफी परेशान है। पुत्रियों को देखकर अश्लील हरकतें करते हैं। मोबाइल में फोन कर उठवा ले जाने और जान से मारने की धमकी देते हैं। कुछ सपा नेताओं की शह पर दबंग बेखौफ हैं। कोतवाली में शिकायत की। अब तक कुछ नहीं हुआ।
एक अन्य शिकायत में केसरूवा (गिरवां) निवासी कर्णेश ने एसपी से अपने दत्तक पिता बुद्धविलास को बहला-फुसलाकर कुछ लोगों द्वारा जमीन का बैनामा करा लेने की शिकायत की। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उन्हें फुसलाकर नरैनी निबंधन कार्यालय ले गए और षड्यंत्र के तहत बैनामा करा लिया जबकि डेढ़ साल से वह विक्षिप्त हैं। उसने आरोपियों के कब्जे से पिता को मुक्त कराने और साजिश के तहत बैनामा कराने वाले दबंगों को जेल भेजने की फरियाद की।