{"_id":"79246","slug":"Banda-79246-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"फीडिंग में सावधानी बरतने की नसीहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फीडिंग में सावधानी बरतने की नसीहत
Banda
Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
नरैनी। आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना का दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हो गया। इसमें प्रगणकों को फीडिंग में सावधानी बरतने की नसीहत दी गई।
राजकुमार इंटर कालेज में प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को मास्टर ट्रेनर्स ने प्रगणकों को गणना के टिप्स बताए। कहा कि मकान मालिक ने यदि दूसरा मकान बनवा लिया है तो मकानों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। मकान क्रम संख्या में बटा लगाकर भागीदारी लिखी जाएगी। गणना के समय प्रगणकों के साथ कंप्यूटर आपरेटर भी रहेंगे। वह दैनिक रिपोर्ट तहसील के कंप्यूटर में फीड कराएंगे। फीडिंग में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि छह घंटे के अंदर गलतियों में सुधार संभव होगा। इसके बाद इंटरनेट पर फीड होने पर सुधार नहीं किया जा सकेगा। पहली जून से शुरु होकर 40 दिनों में गणना पूरी करनी होगी। समापन पर संबंधित किट, गणना फार्म, निर्देश पुस्तिका बांटी गई। नरैनी बीडीओ केएल सोनकर, महुआ बीडीओ अशोक श्रीवास्तव, खंड शिक्षाधिकारी योगेंद्रनाथ, नायब तहसीलदार राजेश गुप्ता, सभी लेखपाल, शिक्षामित्र,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।
नरैनी। आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना का दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हो गया। इसमें प्रगणकों को फीडिंग में सावधानी बरतने की नसीहत दी गई।
राजकुमार इंटर कालेज में प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को मास्टर ट्रेनर्स ने प्रगणकों को गणना के टिप्स बताए। कहा कि मकान मालिक ने यदि दूसरा मकान बनवा लिया है तो मकानों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। मकान क्रम संख्या में बटा लगाकर भागीदारी लिखी जाएगी। गणना के समय प्रगणकों के साथ कंप्यूटर आपरेटर भी रहेंगे। वह दैनिक रिपोर्ट तहसील के कंप्यूटर में फीड कराएंगे। फीडिंग में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि छह घंटे के अंदर गलतियों में सुधार संभव होगा। इसके बाद इंटरनेट पर फीड होने पर सुधार नहीं किया जा सकेगा। पहली जून से शुरु होकर 40 दिनों में गणना पूरी करनी होगी। समापन पर संबंधित किट, गणना फार्म, निर्देश पुस्तिका बांटी गई। नरैनी बीडीओ केएल सोनकर, महुआ बीडीओ अशोक श्रीवास्तव, खंड शिक्षाधिकारी योगेंद्रनाथ, नायब तहसीलदार राजेश गुप्ता, सभी लेखपाल, शिक्षामित्र,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।