बांदा। पहली जून से शुरू होने वाली जातिगत जनगणना के लिए प्रगणकों और सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को खत्म हो गया। दूसरे दिन 10 प्रगणक अनुपस्थित रहे। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर, प्रगणक घर-घर जाकर यह भी देखेंगे कि घर में पहले क्या सामान था और अब क्या है।
आदर्श बजरंग इंटर कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में 234 प्रगणक और 39 सुपरवाइजरों ने भाग लिया। उन्हें आर्थिक, सामाजिक और जातिगत जनगणना के तौर-तरीके बताए गए। जनगणना के दौरान प्रगणक प्रत्येक परिवार की गहराई से छानबीन करेंगे। पिछली जनगणना से अब तक की अवधि में किसी सदस्य की मृत्यु भी हुई हो या जन्म हुआ हो वह भी दर्ज होगा। आय घटी या बढ़ी? घर में पहले क्या सामान था अब क्या है? इत्यादि बातें भी पता करनी होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिवमंगल वर्मा, जय सिंह, कमला प्रसाद त्रिपाठी, दयानिधान रहे। उधर, नायब तहसीलदार जेपी पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण से 10 प्रगणक अनुपस्थित रहे। उनकी सूचना चार्ज अधिकारी (तहसीलदार) को दी जा रही है। तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि गैरहाजिर प्रगणकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके विभागीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है।