बांदा। जातिगत जनगणना में लगाए गए शिक्षा मित्र अपने पारिश्रमिक को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि इस गर्मी में जनगणना तकलीफदेह होगी। लेकिन पारिश्रमिक को लेकर दुविधा बनी हुई है। मंगलवार को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने सामूहिक हस्ताक्षरों से उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को दिए पत्र में कहा है कि ड्यूटी में लगाए गए शिक्षा मित्रों के पारिश्रमिक का आदेश स्पष्ट नहीं है। शिक्षा मित्रों को बीएलओ के रूप में किया गया जनगणना का पारिश्रमिक भी भुगतान नहीं हुआ है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी आदि शिक्षामित्र शामिल थे। ब्यूरो