बांदा। समेकित शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित प्री-इंट्रीगेशन कैंप के समापन पर श्रवण व दृष्टिबाधित छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां कीं।
कार्यक्रम में दृष्टिबाधित छात्र अखिलेश, दीप कुमार व अनिल ने सरस्वती वंदना और श्रवण बाधित छात्रों ने नाट्य मंचन किया। श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं का मयूर नृत्य देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। उप बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण प्रजापति ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों से किसी प्रकार की शारीरिक अक्षमता का आभास नहीं होता। सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी सियाराम तिवारी, सर्व शिक्षा अभियान जिला समन्वयक अरविंद अस्थाना, रिसोर्स व इटीनरेंट टीचर दुर्गेश मिश्र, राम सिंह, सहस राम समेत अभिभावक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी बड़ोखर खुर्द दीप्ति रिछारिया ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सराही। ब्यूरो