अतर्रा/नरैनी। अतर्रा क्षेत्र के कलहरा गांव का इद्दू बख्श अपने चचेरे भाई के चालीसवें में शामिल होने परिवार के साथ महुटा गांव जा रहा था। पल्हरी-पचोखर के बीच विषैला नाला के पास एक टेंपो को बचाने की कोशिश में थ्रीव्हीलर पलट गई। सभी यात्री दब गए। आसपास के लोगों ने टेंपो को सीधा कर दबे लोगों को बाहर निकाला। कुछ ही देर बाद इद्दू बख्श के 30 वर्षीय पुत्र गुलाम रसूल की वहीं मौत हो गई। अन्य घायलों को प्राइवेट अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां इलाज से इनकार कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी एसी सिंह और थानाध्यक्ष रज्जनलाल त्रिपाठी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गंभीर घायल बानो (37) पत्नी इलाही को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। अन्य को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। अतर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कर वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
उधर, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पाड़ा देव (रिसौरा) गांव की बसदेइया (45) पत्नी शंभूदयाल यादव मंगलवार को सुबह अपनी बहू को प्रसव कराने पनगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी। प्रसव के बाद बहू के लिए चाय लेने बस स्टैंड जा रही थी तभी सड़क पार करते समय जीप ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मौत हो गई। जीप लेकर चालक फरार हो गया।
नरैनी। बसराही (गुढ़ाकलां) निवासी छोटेलाल पुत्र राजाराम तहसीलदार की कार चलाता है। मंगलवार को वह अपने पुत्र को बाइक में बैठाकर चौराहा आ रहा था। बांदा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।