बांदा। अमरनाथ यात्रा के लिए पहली बार बांदा जनपद में पंजीकरण फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी बिक्री प्रधान डाकघर में शुरू हो गई है। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जनपदों के यात्री यहां आवेदन फार्म खरीद सकेंगे। कुल 770 फार्म जारी किए गए हैं।
इसके पूर्व अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन के फार्म चित्रकूटधाम मंडल के बाशिंदों को झांसी, कानपुर और इलाहाबाद इत्यादि से हासिल करना पड़ते थे लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बांदा में फार्म बिक्री सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रति फार्म की कीमत 20 रुपए है। फार्म दो अगस्त तक बेचे जाएंगे। डाक अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 10 यात्रियों का पंजीकरण हो रहा है। पहलगाम मार्ग के लिए 380 और बालटाल मार्ग से जाने वालों के लिए 390 फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक पहलगाम होकर जाने के लिए 157 और बालटाल होकर जाने वालों के लिए 10 लोगों ने आवेदन किया है। अधीक्षक ने बताया कि एक जत्थे में 10 श्रद्धालु होंगे। सभी की अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं।
डाक अधीक्षक एके सिंह ने यह भी बताया कि ने बताया कि पंजीकरण फार्म जमा करते समय श्रद्धालु को पांच फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पास बुक, राशनकार्ड, पैन कार्ड) तथा सरकारी डाक्टर द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लगाना होगा। इस साल अमरनाथ यात्रा अब 39 दिन में ही पूरी होगी। ब्यूरो