नरैनी (बांदा)। सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट साैंपने के लिए सीबीआई की मशक्कत जारी है। कई बार शीलू से पूछताछ कर चुकी सीबीआई ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर शीलू निषाद से कुछ जानकारियां हासिल करने की कवायद शुरू कर दी।
सीबीआई के दो अधिकारी लगभग पांच बजे शीलू के पैतृक गांव शहबाजपुर पहुंचे और शीलू को अपने साथ जीप पर ले आए। साथ में शीलू का पिता अच्छेलाल निषाद भी था। समझा जा रहा है कि सीबीआई शीलू को लेकर लखनऊ गई है। ब्यूरो