बांदा। मौसमी बीमारियों के मद्देनजर रोग नियंत्रण कार्यालय की टीम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया और पानी के नमूने लिए। टीम का दावा है कि 17 स्थानों पर लिए गए सभी नमूनों में क्लोरीन की मात्रा धनात्मक (पाजीटिव) पाई गई। जल संस्थान अवर अभियंता केके वर्मा ने बताया कि टीम में जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल थे। कंचनपुरवा, बलखंडी नाका इत्यादि मोहल्लों में गंदे पानी की शिकायतें मिलीं। इसके पूर्व में भी नियमित रूप से पानी के नमूने लेकर जांच की जा रही है। टीम में डा.राजीव त्रिपाठी, जल कर अभियंता जीएन उपाध्याय, कैमिस्ट डा.एसके मिश्रा इत्यादि शामिल रहे। ब्यूरो