बांदा। पेट्रोल के दामों में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी किसी को नहीं सुहा रही। चौतरफा इसका विरोध हो रहा है। बृहस्पतिवार को जिले में लोगों ने विरोध का स्वर बुलंद किया। कहीं प्रधानमंत्री के पुतले फूंके गए तो कहीं पेट्रोलियम मंत्री के। भाजपा ने यह वृद्धि वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी वहीं बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना ने सरकार को फेल कहते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा है।
बुधवार की रात से पेट्रोल में साढे़ सात रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई। लोगों ने सरकार के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। कई बोले, लगता है कि सरकार चाहती है कि हम साइकिल से चलें। लगभग हर किसी ने महंगाई का रोना रोते हुए सरकार को फेल घोषित करते हुए उसके फैसले की निंदा की। बृहस्पतिवार को विरोध में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के बाद पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। इसमें कहा गया कि केंद्र में सत्तासीन सप्रंग सरकार दो वर्षाें में 12 बार पेट्रोल मूल्य बढ़ा चुकी है। साढे़ सात रुपए प्रति लीटर की वृद्धि उपभोक्ताओं पर एक बड़ा बोझ डाला गया है। केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। इस सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। पेट्रोल वृद्धि का निर्णय रद्द किया जाए। जिला संयोजक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित अतुल शुक्ला, शीला सिंह, माताबदल, गिरजेश तिवारी, उत्तम सक्सेना, सुधीर सिंह, अशेाक पालीवाल, मूलचंद्र गुप्त, विजय सिंह चौहान इत्यादि शामिल रहे। उधर, एक अन्य बयान में पूर्व सांसद भाजपा नेता रमेशचंद्र द्विवेदी ने पेट्रोल में इतनी जबरदस्त वृद्धि की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मंाग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बांदा शाखा ने स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट में यूपीए सरकार का पुतला फूंका। नगर मंत्री सौरभ सिंह ने कहा कि इसके पूर्व पिछले वर्ष मई में पांच रुपए बढ़ा गए थे। अब फिर इतने ज्यादा दाम बढ़ाकर सरकार ने ठीक नहीं किया। कार्यालय प्रमुख शशिभूषण ने मांग कि सरकार इसे वापस ले। सह जिला संयोजक हीरालाल ने इस कार्रवाई को महंगाई बढ़ाने वाला बताया। संगठन मंत्री कपिल देव ने केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाकर लोगों पर जुल्म ढाने वाला बताया। प्रदर्शन में प्रमोद यादव, पुष्पेंद्र यादव, आलोक सिंह पटेल, अर्पित मिश्रा, राहुल, अवधेश, सिद्धार्थ सिंह, प्रशांत, शुभम, लवलेश प्रजापति आदि शामिल रहे।
बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना ने महेश्वरी देवी चौराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही पेट्रोल बगैर कार रस्सी से बांधकर खींचकर विरोध जताया। संगठन प्रमुख रवि श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित सिंह ने केंद्र सरकार पर 2008 से अब तक 16 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाने वाला बताया। प्रवक्ता रवींद्रनाथ और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व प्रेमचंद्र मौर्य ने बुंदेलखंड के उपभोक्ताओं पर यह जबरदस्त जुल्म बताया। दीपक अवस्थी, राजेश राज, सौरभ सैनी, सुनील तिवारी, मोहम्मद साजिद, नीरज, गोविंद, योगेंद्र, जितेंद्र, फैजान वारसी, सिराज, जीशान, संजीव अग्रवाल आदि शामिल रहे।